logo

खबर :- गावं में आज भी धार्मिक आस्था की ज्योति जला रखी

गाँधीसागर- जहा पद के लिए एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग जाते है वही ग्राम पंचायत गांधीसागर के नम्बर आठ पर विगत कुछ वर्षो से महिला मण्डल बगैर किसी पद पर रहते हुए भी धार्मिक कार्यक्रमों मे एकजूटता की मिसाल बनते हुए गाव को धार्मिक आस्था का केंद्र बना रखा है।   हिंदू मान्यता अनुसार जितने भी धार्मिक त्योहार आते हैं उन सभी त्योहारों पर महिला मण्डल द्वारा बढ़-चढ़कर भजन कीर्तन करना मूर्ति स्थापना करवाना भागवत कथा करवाना कलश यात्रा निकालना के साथ कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है। गांधी सागर नंबर 8 की महिला मण्डल जिन्होंने गावं में आज भी धार्मिक आस्था की ज्योति जला रखी है।  

Top