कुकडेश्वर- श्रीराम मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे रोज कृष्ण लीला का सुदर वर्णन व्यास गद्दी से श्रीराम मंदिर प्रांगण में पं.ओम प्रकाश वैष्णव ने सुनाया इस दौरान बरसाना की होली के प्रंसग पर भजन के दौरान श्रोता अपने आप को रोक ना सकें और महिला पुरुष युवक भजनों पर नाचने लगे।इस दौरान भागवत कथा के समापन पर हवन व ध्वजा की बोली समाज जनों ने बड़ चढ़ कर गलायी।कुकड़ेश्वर मालवीय मोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर पर चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा दिनांक 10 जुलाई से 15 जुलाई तक पंडित ओम प्रकाश वैष्णव के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से किया जा रहा है।जिसका समापन दिनांक 16जुलाई को 8:00 बजे से हवन के साथ होगा। इसी प्रकार दिनांक 17 जुलाई सोमवार अमावस्या को भगवान श्रीचारभुजा नाथ की रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी एवं शाम 5:00 बजे महा आरती व महा प्रसादी का आयोजन नयापुरा मंदिर पर होगा। जानकारी चंद्रवंशी खाती पटेल समाज अध्यक्ष नंद लाल मालवीय भागवत कथा समिति अध्यक्ष नरेंद्र मालवीय एवं चारभुजा मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने दी।