कुकडेश्वर- श्रावण माह के प्रथम सोमवार को नगर की महिला व युवतियों और नन्ही बालिकाओं का जत्था रिमझिम बरसते पानी में जूनापानी स्थित अमरेश्वर मंशापूर्ण महादेव मंदिर से ढोल धमाकों के साथ कावड़ यात्रा लेने पंहुची जहां पर मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ हर हर गंगे हर हर महादेव के जयघोष के साथ महिला युवतियां व नन्ही बालिकाओं ने दोपहर 2:00 कावड़ यात्रा प्रारंभ की जो पूरे रास्ते नाचते गाते कांवड़ लेकर स्वस्थ कुकड़ेश्वर तमोली मोहल्ले स्थित श्री पशुपतिनाथ शिव दरबार पहुंची जहां पर महादेव का कावड़ के जल से जलाभिषेक कर महाआरती व प्रसाद वितरण किया। इसी प्रकार पूरे दिन नन्हे बालक बालिकाओं ने भी कावड़ यात्रा से महादेव मंदिरों पर पहुंचकर जलाभिषेक किया प्रथम श्रावण के प्रथम सोमवार को पूरा नगर शिवमय नजर आया सभी शिव भक्ति में रमा हुआ था श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर प्रातः से पूजा अर्चना प्रारंभ हुई जो सांय 6:00 बजे महिलाओं की कावड़ यात्रा द्वारा जलाभिषेक के साथ।