logo

सावन का पहला सोमवार श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पर उमड़ा आस्था व श्रद्धा का जनसैलाब

कुकडेश्वर- श्रावण के प्रथम सोमवार को आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब हर शिवालयों पर उमड़ा नगर के राजाधीराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा प्रातः 4:00 बजे से रुद्राभिषेक का कार्य चलता रहा जो दोपहर तक चलता रहा। तत्पश्चात 2:00 बजे श से महादेव का आकर्षक फूलों का श्रृंगार किया गया पूजन एवं संध्या महाआरती के साथ ही प्रातः से प्रसाद वितरण का दौर चला ये क्रम देर रात तक चलता रहेगा। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर महिला और पुरुषों की अत्यधिक भीड़ लगी रहेगी सभी को दर्शनों का लाभ मिले इसके लिए पुलिस व्यवस्था की गई साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार  महादेव के गर्भ ग्रह में धोती पहने बिना कोई नहीं पहुंचे, दूध से अभिषेक कर बाकी अभिषेक मंदिर गृभ ग्रह के बाहर बने शिवलिंग पर करें ऐसी व्यवस्था के प्रयास शिव भक्तो ने किये लेकिन शासन प्रशासन का इस में पुरा सहयोग नहीं मिलने से व्यवस्था बिगड़ी। प्रशासन को इस पवित्र स्थल पर माकुम व्यवस्था कर इस स्थल की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें। श्री भोलेश्वर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पर आने वाले दर्शकों को मार्ग पर कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की गई । महादेव मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ परिषर के बाहर शिव का कैलाश मानसरोवर (झंव्वारे) से सजाया गया जो आकृर्षित रहा। श्रावण का प्रथम सोमवार शिव भक्तों के लिए आस्था श्रद्धा पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। इसी क्रमानुसार तमोली चौक स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर इस बार विशेष साज सज्जा व कावण यात्रा के साथ ही प्रातः से अभिषेक व प्रसाद वितरण चलता रहा, ब्राह्मण मोहल्ला स्थित महादेव मंदिर,नागेश्वर महादेव मंदिर एवं जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष भीड़ रही  वहीं आणआश्रम एवं नगर के सभी शिव मंदिरों पर पूजा अर्चना का दौर प्रातः से शाम तक चलता रहा समीपस्थ जूनापानी मंसापुर्ण महादेव मंदिर पर अभिषेक पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन होते रहें। आसपास के गांवों के सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। श्रावण मास पर नन्हे बालक, बालिका,युवक युवतियां द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ पूरे दिन निराहार शिवजी को पसंद करने के लिए व्रत रख शिव आराधना में लगें रहें। इस बार प्रथम श्रावण का प्रथम सोमवार पर शिव भक्तों में अपार उत्साह रहा।

Top