logo

आण आश्रम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी आस्था श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन पवित्र मंदिर से लगा अति प्राचीन रमणी व चमत्कारी स्थल श्री देवनाथ जी की जीवित समाधि आण आश्रम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा। आश्रम से जुड़े भक्त दिलीप रोदवाल, गौरी शंकर भानपिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारों वर्ष पूर्व श्री देवनाथ जी महाराज ने उक्त स्थल पर जीवित समाधि ली थी यह स्थल आज भी तात्कालिक फल देने वाला एवं चमत्कारिक स्थल है। इस स्थल पर वर्तमान में विराजित संत श्री राजनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में 3 जुलाई 2023 सोमवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत प्रातः धुना पूजन श्री देव नाथ जी महाराज का रुद्राभिषेक, पूजन,आरती, गादी पूजन व गुरु पूजन के साथ ही सांय 5:00 बजे श्री देव नाथ जी की महाआरती व भंडारे का आयोजन होगा,इसी क्रम में रात्रि को भव्य भजन संध्या भी रखी गई है ।उक्त स्थल पर गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर भव्य तैयारियां प्रारंभ हो गई है सभी श्रद्धालु जन तन मन धन से सहयोग कर गुरु पूर्णिमा उत्सव को भव्यता प्रदान कर गुरु आशीर्वाद का लाभ लेवे।

Top