logo

विशाल कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ एवम् पंच मुखी बालाजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा

रामपुरा- तहसील मुख्यालय के ग्राम भदाना के बालाजी चौराहा पर नवनिर्मित हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शनिवार से शुरू हुआ महायज्ञ को लेकर सर्वप्रथम कलश यात्रा मंशापूर्ण महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए बालाजी चौराहा यज्ञ वेदी पहुंची। यज्ञाचार्य पंडित कमलेश जी व्यास उज्जैन के सानिध्य में पांच दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ,पंच मुखी बालाजी की विशाल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगा। कलश यात्रा में सरपंच मानसिंह रावत प्रभारी प्राचार्य भागीरथ रावत श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष विनोद धनोतिया समाज सेवी सीताराम बैरागी सहायक सचिव कन्हैयालाल रावत पपूलाल रावत फूलचंद बैरागी एवम् अनेक ग्रामीण ने कलश यात्रा मे शामिल होकर धर्म लाभ लिया।

Top