logo

KHABAR:- शनि मंदिर पर आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा

कुकडेश्वर- जेष्ठ बदी अमावस्या को न्याय के देवता श्री शनि देव का जन्म कल्याणक महोत्सव शनि मंदिरों पर आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मनासा रामपुरा रोड पर स्थित शनि मंदिर नगर के मंगल गार्डन के सामने नवग्रह शनि मंदिर कुकड़ेश्वर पर प्रातः से शनिदेव की पूजा अर्चना तेलाअभिषेक रुद्राभिषेक के साथ ही हवन व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण का दौर प्रातः से प्रारंभ हुआ जो देर तक चलता रहा। इसी प्रकार रामपुरा रोड स्थित ग्राम पंचायत फुलपुरा के हनुमान मंदिर से लगे श्री शनि मंदिर पर आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा शनि मंदिर पर प्रातः अभिषेक पूजन नवग्रह पूजा एवं हवन के साथ ही महा आरती व प्रसाद वितरण का दौर चला सैकड़ों महिला-पुरुष शनि देव को प्रसन्न करने एवं न्याय के देव का आशीर्वाद पाने के लिए हाथों में तेल पुष्पमाला नारियल प्रसाद नेवेद लेकर मंदिर पर लाइनों में खड़े देखे गए शनि मंदिरों पर प्रातः से देर रात तक दर्शनार्थियों का ताता लगा रहा। शुक्रवार 19 मई अमावस्या को महिलाओं ने वट सावित्री व्रत भी रखा व वृट पुजन किया श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर भी विशेष पूजा अर्चना के साथ दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा इसी के साथ अन्य देवी देवता व मंदिरों पर अभिषेक पूजा हवन भजन कीर्तन का क्रम चला ।

Top