logo

अमावस्या को शनि जयंती आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जावेगी

कुकडेश्वर- जेष्ठ बदी अमावस्या को शनि जयंती का पर्व बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा मनासा रामपुरा रोड स्थित नगर से लगे मंगल गार्डन के सामने शनिदेव नवग्रह मंदिर पर 19 मई शुक्रवार को प्रातः से शनिदेव का रुद्राभिषेक पूजन व हवन के पश्चात महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण होगी। इसी प्रकार समीपस्थ ग्राम पंचायत फूलपुर रामपुरा रोड़ से लगे अति प्राचीन स्थल श्री वीर हनुमान मंदिर के समीप शनि मंदिर पर प्रातः रुद्राभिषेक, यज्ञ, महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण का दौर चलेगा शनि जयंती के साथ ही वट पुजन का पर्व होने से इस दिन दो महत्व के साथ अमावस्या का पर्व बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ मना कर आमजन न्याय के देवता शनिदेव को तेल,प्रसाद चढ़ाकर पूजा आराधना व दर्शनों के लिए प्रातः से देर रात तक दर्शनों हेतु भीड़ उमड़ेगी दोनों मंदिरों पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही कई धार्मिक आयोजन होते रहेंगे।

Top