logo

नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत खड़ावदा में दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव का होगा आयोजन

कुकडेश्वर- नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत खड़ावदा में दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव आयोजन के साथ ही श्री लक्ष्मी नारायण शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना का आयोजन समस्त जाट समाज खड़ावदा के तत्वधान में आयोजित होने जा रहा है। उक्त जानकारी जाट समाज द्वारा देते हुए बताया कि जेष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी शनिवार 13 मई को प्रातः 7:30 बजे जल यात्रा के साथ ही हेमाद्री दसविधि स्नान प्रायश्चित हवन मंडप प्रवेश गणपति पूजन एवं अग्नि प्रवेश का आयोजन होगा ।गांव खड़ावदा के श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर 21 कुंडली विष्णु महायज्ञ आयोजन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना के साथ हो रही है।इसी क्रम में ज्येष्ट कृष्ण पक्ष तेरस बुधवार 17 मई 2023 को श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव में कथा प्रारंभ दोपहर 12:15 से 3:30 बजे तक होगी श्रीमद् भागवत कथा पंडित परम पूज्य श्री भीमाशंकर जी शास्त्री धरियाखेड़ी मंदसौर के मुखारविंद से होगी इसी क्रम में जेष्ठ शुक्ल पक्ष तीज सोमवार 22 मई को श्री लक्ष्मी नारायण व शिव पंचायत  की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना नव निर्मित मंदिर में अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे से प्रारंभ इसी क्रम में जेष्ठ शुक्ल पक्ष मंगलवार 23 मई 2023 को  कथा पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी व भंडारा दोपहर 2:00 बजे से चलेगा उक्त आयोजन समस्त जाट समाज खड़ावदा के तत्वधान में होने जा रहा है अधिकाधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें।

Top