logo

सात मई सोमवार को हरिनाम महायज्ञ संकीर्तन की होगी पूर्णाहुति

गांधीसागर- नगर के नम्बर आठ पर दूर्गा मंदिर मे 43वॉ  चार दिवसीय सोलह प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारम्भ 4 मई गुरुवार को शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत प्रातः पूरे ग्राम मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बडी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, युवतिया एक ही जैसे वस्त्र वेशभूषा धारण कर रखी थी। इस संकीर्तन में स्थानीय कलाकार सहित अन्य राज्य ऋषिकेश, कोटा, छत्तीसगढ, नई दिल्ली एव बेतुल के कलाकार हरे रामा हरे कृष्णा का निरंतरता से कार्यक्रम आयोजित करेगे। सात मई सोमवार को हरिनाम महायज्ञ संकीर्तन का पूर्णाहुति , नगर भ्रमण , दधी मंगल महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा। विदित रहे कि बंगाली समाज इस महायज्ञ में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और सुबह शाम को प्रतिदिन भोजन प्रसादी भंडारा चलता है।

Top