कुकडेश्वर- ग्राम गांव धाऊखेड़ी में भव्याति भव्य धार्मिक आयोजन के तहत भगवान श्री देवनारायण जी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव के तहत एकादश कुण्डात्मक श्री विष्णु नारायण महायज्ञ आयोजन के साथ ही भगवान श्री देवनारायण जी की भव्य संगीतमय कथा का आयोजन समस्त गांव वासियों के जन सहयोग से हो रहा है।मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर रामपुरा मार्ग से लगे गांव धाऊखेड़ी में दिनांक 5 मई 2023 से लेकर 11 मई 2023 तक 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन के तहत वैशाखी पूर्णिमा 5 मई शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे गणपति स्थापना के साथ भव्य कलश यात्रा एवं 6 मई को यज्ञ मंडप प्रवेश सर्व वेदी मंडप पूजा अग्नि स्थापना के साथ ही हवन प्रारंभ होगा इसी क्रम में 5 मई गुरुवार से रात्रि 8:00 बजे से भव्य संगीत में श्री देवनारायण जी भगवान की कथा कथावाचक पंडित श्री सचिन जी भगत पटाडी़ जिला देवास के मुखारविंद से होगी एवं देवनारायण भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना एवं यज्ञ पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का आयोजन जेष्ठ बुद्धि छट गुरुवार दिनांक 11 मई 2023 को यज्ञाचार्य पंडित नरेंद्र शर्मा आमन खेड़ी, पंडित नरेंद्र जी नागदा सकरानी के द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त 12:15 पर होगी एवं पुर्णाहुति महा आरती पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। उक्त आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण गांव धाऊखेड़ी तहसील मनासा जिला नीमच के द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त आयोजन में समस्त क्षैत्र की जनता श्री देवनारायण कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व सभी धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया।