logo

शैषा अवतार मंदिर समिति एवं नगर वासियों के जन सहयोग से भव्य कलश स्थापना का कार्यक्रम आगामी 5 मई को

कुकडेश्वर- श्री नया शैषा अवतार मंदिर खड़ावदा रोड़ स्थित पर शैषा अवतार मंदिर समिति एवं नगर वासियों के जन सहयोग से भव्य कलश  स्थापना का कार्यक्रम आगामी 5 मई को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक होगा। इससे पूर्व दो दिवसीय भगवान श्री देवनारायण जी की कथा का आयोजन कथावाचक संत श्री कंवर लाल जी अल्हेड़ वाले के मुखारविंद से 3 व 4 मई को रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भव्य संगीतमय कथा होगी, इसी क्रम में भव्य कलश यात्रा 5 मई  शुक्रवार को प्रात:9 बजे  मंदिर से निकलेगी एवं कलश स्थापना 5 मई शुक्रवार को सांय 5 बजे होगी। उक्त कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय आयोजन यज्ञ एवं महा आरती भजन, कीर्तन आदि  के साथ भगवान श्री देवनारायण जी की कथा होगी। उक्त जानकारी नया शैषा अवतार मंदिर समिति के सदस्यों ने देते हुए सभी आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रह कर धर्म लाभ अर्जित करें। दिनांक 3,4,5 मई को नया शैषा अवतार मंदिर खड़ावदा रोड़ कुकडेश्वर पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ कलश स्थापना,कथा,यज्ञ आदि के साथ कार्यक्रम की पुर्णाहुती के साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Top