logo

आज सार्वजनिक प्रवचन श्री पोरवाल मांगलिक भवन धानमंडी में

रामपुरा- अत्यंत हर्ष का विषय है कि विराजित परम विद्वान संत रत्न श्री अभिषेक मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा 3 के ओजस्वी उपदेश से जीवन को संस्कारित करने के सार्वजनिक प्रवचन आज दिनांक 24 /4/2023 सोमवार प्रातः 8:30 से 10:00 बजे तक श्री पोरवाल मांगलिक भवन धानमंडी में रखे गए हैं। जिसमें नगर के सभी सर्वसमाज को आमंत्रित किया गया है श्री संघ के सभी महानुभावों से निवेदन है कि सभी समय पर सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देवें।

Top