logo

भव्य सुन्दर कान्ड का आयोजन बुधवार 12 अप्रैल नाका नम्बर दो पर राष्ट्रीय संत श्री परम पुज्य डॉ. मिथीलेश जी नागर के मुखविन्द से होगा

रामपुरा- नगर के नाका नम्बर दो पर स्थित बाला जी मन्दिर पर भव्य सुन्दर कान्ड का आयोजन दिनाक 12/4/2023 को रात्री 8 बजे से राष्ट्रीय संत श्री परम पुज्य डॉ. मिथीलेश जी नागर के मुखविन्द से होगा। सुन्दर कान्ड में पधार कर सभी भक्त जन बालाजी का दर्शन लाभ लेवें। उक्त जानकारी आयोजक कर्ता सन्तोषबाई पति अमरलाल बडोलिया द्वारा वार्ड क्रमांक 3 पार्षद प्रतिनिधी द्वारा दी गई।

Top