logo

खेडा पति मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव पर निकला भव्य चल समारोह

कुकडेश्वर- नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ला स्थित पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पावन प्रसंग पर भव्य आयोजन किया गया। खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव समिति व नगर वासियों के जन सहयोग से श्री हनुमान जी का प्रातः रुद्राभिषेक सुंदरकांड व हवन के पश्चात दोपहर 2:00 भव्य चल समारोह बैंड बाजे ढोल धमाकों व डीजे की धुन के साथ अखाड़ों के करतब दिखाते हुए चल समारोह हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ जो चौधरी मोहल्ले से होते हुए तमोली मंदिर चौक, तमोली चौक, सदर बाजार, नीम चौक होते हुए पटवा चौक से मुखर्जी चौक बस स्टैंड पंहुचा जहां पर अखाड़ों का भव्य आयोजन किया गया।बस स्टैंड से ब्राह्मण मंदिर, लोहार मोहल्ला ,जैन मंदिर से होते हुए खाती पटेल समाज श्री राम मंदिर से चंपा, रंगा चौक से तमोली चौक होते हुए चौधरी मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर भव्य महाआरती की गई तत्पश्चात तमोली समाज सराय में भंडारा का आयोजन शाम 6:00 बजे से देर रात तक चलता रहा। इसी क्रम में चल समारोह के साथ युवा दल, हिन्दू रक्षक,बजरग दल, चौधरी मोहल्ला के युवा, महिला, पुरुष, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति व कई जय जय सियाराम के जयघोष के साथ नाचते गाते साथ चल रहे थे जगह-जगह लेजीम,ताशे और अखाड़ों के करतब दिखाया गया  साथ में श्री राम जी की पालकी हनुमान जी की झांकी के साथ वीर हनुमान के स्वान धारी साथ में थे जगह-जगह चल समारोह का भव्य स्वागत आमजनों ने किया पूरे जुलूस में समाजसेवी जनप्रतिनिधि राजनेता के साथ ही पुलिस प्रशासन तहसीलदार नायब तहसीलदार आदि कानून व्यवस्था बनाए रखें थे। हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे नगर को भगवा ध्वज से सजाया गया था पूरा नगर भगवा मय लग रहा था इसी के साथ नगर के अन्य हनुमान मंदिरों पर प्रातः से पूजा अर्चना सुंदरकांड भजन कीर्तन एवं महा आरती और प्रसाद वितरण का क्रम प्रातः से प्रारंभ होकर  देर तक चलता रहा।

Top