रामपुरा- नगर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर नगर परिषद् के सामने स्थित राम मंदिर में विराजित हनुमानजी की आरती कर हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य चल समारोह का शुभारम्भ किया। नगर की वीर भीमसेनी व्यामशाला के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। गाजे बाजे ढ़ोल ढमाको के साथ भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दीनदयाल बस स्टैंड के समीप बालाजी मंदिर पर समाप्त हुआ। बाद भगवान हनुमान की महाआरती कर बालाजी भक्तों में प्रसादी वितरणकी गई। हनुमान जन्मोत्सव के भव्य चल समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।