logo

बालाजी धाम पर संगीतमय सुंदरकांड का होगा आयोजन

रामपुरा- कल नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर दिनांक  06.04.2023 गुरूवार को बालाजी धाम बस स्टेण्ड पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। हनुमानजी की सुबह की आरती 6 बजे होगी तथा हवन प्रातः 08 बजे शुरू होगा। बाद नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर निकलने वाले चल समारोह का स्वागत बालाजी धाम पर होगा। महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण सांय आरती के बाद  07:15 बजे बालाजी धाम, बस स्टेण्ड पर होगा। महाआरती के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्री राम भक्त मण्डल रामपुरा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेवें ।

Top