रामपुरा- आगामी 4 अप्रैल मंगलवार को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा मनाया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर 1:00 सिंघाड़ा गली स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से भव्य रथ यात्रा भगवान महावीर स्वामी के जय कारों एवं ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी। श्री संघ अध्यक्ष धन्य कुमारधाकड़ ने बताया कि इस यात्रा में चांदी के रथ में श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमाएं विराजमान की जाएगी। इस अवसर पर पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं लाल परिधान में सम्मिलित होगी। उक्त रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से धान मंडी स्थित श्री सुपार्श्वनाथजैन मंदिर जावेगी तत्पश्चात पुनः रथ यात्रा महावीर बाजार, लालबाग एवं बड़ा बाजार स्थित जैन ओसवाल पंचायत भवन पहुंचेंगी। जहां क्षेत्र के जैन रत्नों का बहु मान श्री संघ रामपुरा द्वारा किया जाएगा तत्पश्चातश्री संघ की सामूहिक गौतम प्रसादी संपन्न होगी रात्रि 7:00 बजे इसी परिसर में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार किशन भाई गोयल, बालोतरा (जोधपुर) एवं उनके साथी महावीर जैन, नमन नाकोडा एवं संयम पामेचा महावीर स्वामी भक्ति एवं नाकोड़ा भैरव भक्ति कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। उक्त कार्यक्रम दिवस दिनांक 4 अप्रैल मंगलवार को जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखेंगे श्री जैन नवयुवक मंडल रामपुरा ने सभी स्वधर्मी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर धर्म आराधना का लाभ लेवे एवं कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाए।