कुकडेश्वर- समीपस्थ फुलपुरा पर्यटन स्थल श्री वीर चमत्कारी हनुमान मंदिर पर करीबन 2 किलो वजनी चांदी की गदा व मुकुट हनुमान जयंती 6 अप्रैल गुरुवार को विधि-विधान पूर्वक भेंट की जाएगी उक्त चांदी की गदा व मुकुट का निर्माण कुकड़ेश्वर के जय श्री ज्वेलर्स के संजय सोनी कुई वाले ने बड़े ही लगन से बनाई जिसका निर्माण जय श्री हनुमान धार्मिक एवं जन कल्याण सेवा समिति फुलपूरा के द्वारा करवाया गया जिसे 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर विधि-विधान पूर्वक श्री बालाजी के श्री चरणों में भेट की जाएगी सभी धार्मिक जैन उक्त अवसर पर कुकड़ेश्वर रामपुरा रोड स्थित फुलपुरा हनुमान मंदिर पहुंचे एवं बालाजी के दर्शन आरती व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।