logo

श्रीजुना शैषा अवतार मंदिर पर विष्णु महानारायण यज्ञ पुर्णाहुती के साथ पाती विसर्जित कर की भविष्यवाणी

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के क्रमांक 3 आमद रोड स्थित अति प्राचीन व चमत्कारी विषहर श्रीजुना शैषाअवतार खाकर देव मंदिर पर अब तक का 27 वा  श्री विष्णु महानारायण यज्ञ एवं नवरात्रि अनुष्ठान के दस दिवसीय आयोजन के साथ ही चैत्र शुक्ल दशमी शुक्रवार 31 मार्च को दोपहर 12:00 महायज्ञ व नवरात्रि की पूर्णाहुति के साथ महाआरती हुई, एवं श्री खाकर देव महाराज की पाती सरवर पर विसर्जित ढोल ढमाकों के साथ मंदिर से सरवर तक जुलूस के रूप में पहुंची। सरवर पर पहुंचकर श्री जूना शैषा अवतार खाकर देव जी महाराज के पंडा जी मुथरालाल बिलोदीया ने वर्ष भर की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस वर्ष बारिश अच्छी होने के साथ ही कुएं बावड़ी भर जाएंगे क्षेत्र और नगर में किसी प्रकार की महामारी नहीं होगी धर्म-कर्म पर रहना इस बार मक्का की फसल अच्छी होगी सभी फसलों के भाव अच्छे बढ़ेंगे एवं बोवनी के बारे में बताया कि प्रथम सावन की पांचम को होगी  इससे पूर्व दो दोगडे़ होंगे। उसमें बोनी ना करें जेठ में गर्मी बहुत गिरेंगी, अषाढ में बोनी नहीं करें उतरते आषाढ़ व लगते सावन की प्रथम दिन में अच्छी बारिश होगी पांचम से बोनी होगी इसी प्रकार दूसरे सावन के बाद भादवा में खड़ पड़ेगी फसलों को पानी पिलाना पड़ेगा वैसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं होगी सभी के संकट भगवान उतारेंगे धर्म कर्म नियम पर रहना, खेड़ा देव की पूजा करना आदि भविष्यवाणी की उक्त अवसर पर सैकड़ों महिला पुरुषों भविष्यवाणी सुनने के लिए एकत्रित हुए पाती विसर्जित के बाद शैषाअवतार मंदिर पर पहुंचे वहां पर यात्रियों का न्याय किया आधि व्याधियों विष व रोगियों को आखा पाती देने के बाद प्रसाद वितरण व भंडारा हुआ।

Top