कुकडेश्वर- नगर में रामनवमी का पर्व धुमधाम पूर्वक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म कल्याणक महोत्सव नगर के सभी मंदिरों में दोपहर को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ पुजा अर्चना व महाआरती के साथ मनाया एवं पंजेरी प्रसाद का वितरण किया इसी प्रकार हिंदू संगठन व श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वधान में नगर में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ श्री रामचंद्र जी की झांकी एवं भगवान की वेवाणी के साथ धूमधाम से निकला जय जय सियाराम भगवा रंग भगवा रंग के जयघोष के साथ बड़ी संख्या में युवा वृद्धजन वरिष्ठ जन एवं रामभक्त रैली में साथ थे नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली चौधरी मोहल्ला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती प्रसाद वितरण के साथ समापन हुई इसी प्रकार नगर के श्री राम मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना के साथ नगर के सभी समाज जनों के समाज मंदिर पर राम नवमी का पर्व मनाया ।