logo

खबरः- कल होगा मां भवानी के दरबार में अष्टमी का हवन

कुकडेश्वर- नगरजी खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर  तमोली मोहल्ले स्थित पर नौ दिवसीय से नवरात्रा 22 मार्च से धर्म आराधना के साथ प्रारंभ हुए एवं नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाकर कल चैत्र सुदी अष्टमी बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से हवन प्रारंभ होगा। तत्पश्चात 10.30 पर महाआरती एवं पाती विसर्जन की जावेगी शुद्धिकरण करण के साथ चोला चढ़ाने के पश्चात नवमी को प्रांत: 7 बजे कन्या पुजन और कन्या भोज होगा। समस्त धर्मावलंबियों से निवेदन है कि माता के दर्शन और हवन आरती का लाभ लेवें।

Top