logo

खबर:- नगर सहित अंचलो में बड़ी ही आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गणगौर का त्यौहार, महिलाओं ने दान कर अपने परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना

रामपुरा- चैत्र सुदी तीज पर नगर सहित आस-पास गाँव में शुक्रवार को गणगौर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामपुरा नगर में महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ अपने सर पर गणगौर रख दूल्हा दुल्हन का स्वांग कर नगर के प्रमुख मार्गो से निकले। इस मौके पर महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर गणगौर की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव पार्वती की कथा सुनी। महिलाओं ने दान कर अपने परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना । गणगौर का त्यौहार नगर सहित अंचलो में बड़ी ही आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया।  


 

Top