रामपुरा- हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ होते ही रामपुरा मे चेत्र नवरात्रि का पर्व नो दिनो तक हर्षोल्लास के साथ मनाना शुरु हो गया है। नगर मे जितने माताजी के मंदिर है सभी पर विद्युत सज्जा एवं माता का आकर्षक श्रृंगार हो चुका है। दुधाखेड़ी माताजी, बड़ी चामुंडा माता मंदिर, छोटी चामुंडा माता मंदिर, मां तुलजा भवानी मरी माता मंदिर सभी दूर घट स्थापना की गई है। पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा शुरू हो गया है। चेत्र नवरात्रि जो कि हिंदू नव वर्ष के साथ प्रारंभ होती है जिसे बड़ी नवरात्रि के रूप में भी माना जाता है इस 9 दिवसीय चलने वाली नवरात्रि में घर-घर मां की पूजा पाठ व्रत एवं उपासना की जाएगी एवं माता के सभी मंदिरों पर सुबह शाम आरती कर मां को प्रसन्न किया जाएगा।