कुकडेश्वर- वर्ष प्रतिपदा के साथ ही चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष मनाया गया। नगर एवं आसपास के गांव में धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष की पावन बैला में धर्म आराधना के साथ चैत्र सुदी एकम से नो दिवसीय नवरात्रा प्रारंभ घट स्थापना के साथ हुएं। माता मंदिरों, देवरो, भैरव मंदिर कालेश्वर मंदिर, खाकरदेव मंदिरों पर नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन होंगे। नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर तमोली मोहल्ले स्थित पर प्रातः माताजी मंदिर का शुद्धिकरण चोला आकर्षक श्रृंगार के साथ ही प्रात: 11:15 से घट स्थापना का कार्य माता भक्तों ने घटस्थापना, जुवारा, रोपण,कलश स्थापना,खड़क स्थापना के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महा आरती के साथ ही नौ दिनों तक नवरात्री धर्म आराधना की जाएगी, पंडित दिनेश पुरोहित द्वारा माता भक्तों से करवा माता मंदिर पर पुजारी इलू नाथ, योगेश नाथ मंदिर पर माता जी की नौ दिनों तक पाठ एवं प्रातः संध्या आरती की जावेगी, इसी प्रकार खाती मोहल्ले स्थित भैसासुरी माता मंदिर, आमद रोड स्थित भैरव मंदिर,जुनाशैषा अवतार मंदिर,पड़दा दरवाजा नया शैषा अवतार मंदिर,भैरव मंदिर,आण आश्रम पर माता मंदिर एवं समीपस्थ सांकरियाखेड़ी पंचायत से लगी खोवाली नारसिंह माता मंदिर, समीपस्थ हामाखेड़ी कालेश्वर मंदिर, रतनपुरा सागाखेड़ी माताजी, आमद पठार भैरव मंदिर,देवरी सोम्या कालका माता मंदिर आदि जगह पर घटस्थापना के साथ धर्म आराधना का दौर शुरु हो गया। इसी प्रकार नव वर्ष की शुभ वेला में घर-घर भी नो दिनों तक धर्म आराधना भक्तों द्वारा की जाएगी कुल देवी देवता की पूजा आराधना त्याग, तप, व्रत के साथ धर्मालंबियो करेंगे।