logo

चैत्री नवरात्री के साथ विक्रम संवत स्थापना दिवस मनाया जायेगा घटस्थापना के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रांरभ होंगे

कुकडेश्वर- विक्रम संवत स्थापना दिवस चैत्र सुदी एकम को वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है। नगर एवं आसपास के गांव में धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष धर्म आराधना के साथ नगर एवं आसपास के गांवों में प्रारंभ होगा। चैत्र सुदी एकम से नो दिवसीय नवरात्रा प्रारंभ हो रहे हैं। नगर एवं आसपास के माता मंदिरों, देवरो, भैरव मंदिर कालेश्वर मंदिर, खाकरदेव मंदिरों पर घटस्थापना के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रांरभ होंगे नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर तमोली मोहल्ले स्थित पर प्रातः से माताजी मंदिर का शुद्धिकरण चोला आकर्षक श्रृंगार के साथ ही  प्रात:  11:15 से घट स्थापना का कार्य माता भक्तों द्वारा किया जावेगा घटस्थापना  जुवारा रोपण,कलश स्थापना, खड़क स्थापना के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित कर महा आरती के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्री धर्म आराधना का की जाएगी घटस्थापना पंडित दिनेश पुरोहित द्वारा माता भक्तों से करवा जाएगी माता मंदिर पर पुजारी इलू नाथ, योगेश नाथ मंदिर पर माता जी की आराधना के साथ ही नौ दिनों तक पाठ एवं प्रातः संध्या आरती की जावेगी, इसी प्रकार  खाती मोहल्ले स्थित भैसासुरी माता मंदिर पर भी  नवरात्रि पर घटस्थापना होगी समीपस्थ सांकरियाखेड़ी पंचायत में लगने वाली मिनी वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध खोवाली नारसिंह माता मंदिर पर भी नवरात्रि प्रारंभ होगी समीपस्थ हामाखेड़ी कालेश्वर मंदिर, रतनपुरा सागाखेड़ी माताजी एवं आमद रोड स्थित भैरव मंदिर, जुना शेष अवतार मंदिर, पडदा दरवाजा स्थित नया शैषा अवतार मंदिर, महादेव मंदिर के समीप मसाना भैरव आदि जगह पर घटस्थापना के साथ धर्म आराधना का दौर चलेगा वही नव वर्ष की शुभ वेला में घर-घर भी 9 दिनों तक धर्म आराधना भक्तों द्वारा की जाएगी कुल देवी देवता की पूजा आराधना का कार्य भी भक्तजन 22 मार्च बुधवार चैत्र सुदी एकम से धर्म आराधना के साथ धर्मालंबियो करेंगे आणआश्रम स्थित हिंगलाज माता मंदिर, देवली सौम्या कालका माता मंदिर, फुलपुरा वीर हनुमान मंदिर, पर भी एकम से रामनवमी तक पूजा आराधना होगी, वहीं राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा भी वर्ष प्रतिपदा पर मिक्षी,नीम के पत्ते वितरित कर कुम कुम के तीलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देकर मनायेगें।

Top