logo

भगवान श्री खाटू श्याम जी के मधुर भजनों के साथ फाग उत्सव मनाया

रामपुरा- श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज रामपुरा द्वारा तीन दिवसीय होली मिलन समारोह के शुभारंभ की प्रथम कड़ी में पहले दिनश्री स्वर्णकार समाज मांगलिक भवन बड़ा बाजार रामपुरा में 17 मार्च 2023 शुक्रवार को खाटूश्यामजी भजन संध्या एवं फाग उत्सव का आयोजन रखा गया। इसमें समाज के सभी वरिष्ठ , नवयुवक और महिलाओं एवं बच्चों ने  बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया और भगवान श्री खाटू श्याम जी के मधुर भजनों के साथ फाग उत्सव मनाया गया।

Top