logo

महिलाओं ने दशा व दिशा सुधारने के लिए हर्षोल्लास से पीपल की पूजा कर सुखी समृद्धि की कामना

कुकडेश्वर- नगर सहित आस पास के सभी गांवो में शुक्रवार को सुखी समृद्धि की कामना को लेकर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर विधि विधान से घर की दशा और दिशा सुधारने को लेकर दशा माता की पूजा की। उक्त व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है इस बार यह तिथि 17 मार्च शुक्रवार को हुई मान्यता के अनुसार इस व्रत को करने से घर की दशा और दिशा सुधारती है बुरा समय चला जाता है, इस व्रत के दौरान कई नियमों का पालन किया जाता है। पूजा करने से जातक के घर परिवार में सुख  जाते हैं दशा माता पूजन के दिन त्रिवेणी वृक्षों य दशा माता पूजन में महिलाएं पीपल वृक्ष कर सोना (पीपल की छाल घर लाते हैं।नगर एवं आसपास के गांवों में आदि जगह पर महिलाओं द्वारा पीपल वृक्ष की पूजा की व हर्षोल्लास के साथ दशा माता कहानी सुनी व अपने बड़ों के पांव छुकर सुख समृद्धि का आर्शीवाद लिया।

Top