logo

अन्नुनाथ जी की समाधि पर 18 मार्च शनिवार को भव्य घुघरी महाप्रसादी व महाआरती का होगा आयोजन

कुकडेश्वर- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महान योगीराज चेतन्य स्वरूप जिंदी समाधि स्थल पर आंतरी में श्री अन्नूनाथ जी महाराज की जिंदी समाधी जो हजारों वर्ष पूर्व आज ही के दिन चैत्र वदी  ग्यारस  पाप मोचिनी ग्यारस पर श्री अनु नाथ जी महाराज ने जिंदी समाधि लेकर हरिद्वार तीर्थ स्थल पर भक्तो को जिंदा दर्शन दिए थे जो साक्षात शिव से मिलन कर शिव हो गए थे बडा ही चमत्कारी दिन है। प्राचीन समाधि स्थल पर चने और गेहूं की घुघरी प्रसादी बनाकर महाराज श्री को भोग लगाया जाता है, मान्यता अनुसार महाराज श्री भक्तो के वचन पर आज भी 24घंटे इस चेतन समाधि स्थल पर विद्यमान रहते है,और भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी करते उक्त प्रसाद का चमत्कारी महत्व है, परिवार के सभी लोग निरोगी रहते हे और कोई महामारी नही आती  धुने की भभुती व यहां की मिट्टी और चारा पशु धन को खिलाने से पशुओं में महामारी नहीं आती साथ ही इस इलाके में रहने वाले आसपास के गांवो में अनु नाथ जी के वचनों से कोई प्राकृतिक आपदा नही होती। उक्त स्थल पर  दिनांक 18 मार्च शनिवार पाप मोचिनी ग्यारस को 12 बजकर 15 मिनिट पर अनु नाथ जी जिंदी समाधि स्थल की विशेष पूजा अर्चना अभिषेक के साथ फूलों का श्रृंगार ओर घुघरी महा प्रसाद का भोग लगाकर महाआरती होगी व भक्तो को महा प्रसाद बाटा जायेगा। सभी शिव भक्त व श्रृद्धा अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महा प्रसाद घुघरी लेवें।

Top