logo

आस्था व श्रृद्धा के साथ आरोग्य देवी मां शीतला का पुजन किया नगर व अंचल में।

कुकडेश्वर- नगर एवं आसपास के क्षेत्र में आरोग्य की देवी मां शीतला का पूजन इस बार 2 दिन तक किया गया सोमवार को कई जगह पर सप्तमी मां कर माता शीतला का पूजन किया एवं बड़ी मात्रा में महिलाओं ने मंगलवार को शीतला सप्तमी व्रत रख कर बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ शीतला माता मंदिर पर जा कर पूजा अर्चना की ये क्रम रात्रि 12:00 से शुरू हुआ शीतला माता मंदिर पर महिलाओं के झुंड के झुंड पहुंचकर सुखी समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर माता शीतला का पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया इससे पूर्व महिलाओं ने एक दिन पूर्व बासी भोजन बनाकर रखा माता की पूजा में गुड़ के ढोकले, लापसी, चावल एवं दही चावल का ओलियो बना कर भोग लगाकर माता जी का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर घर में किसी प्रकार का रोग शोक ना हो ऐसी कामना महिलाओं द्वारा किया गया 1 दिन पूर्व बनें भोजन को  पूजा अर्चना करने के बाद बासी ग्रहण किया मान्यता अनुसार इस दिन माता शीतला की पूजा में शीतल वस्तु का उपयोग किया जाता है, एवं किसी प्रकार से भी झाड़ू सिलाई सुई धागे  का उपयोग ना करते हुए माता को प्रसन्न करने के लिए इस दिन चुला नहीं लगाते हैं नगर के अति प्राचीन मठ के यहां शीतला माता मंदिर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर पूजा की इसी प्रकार मीणा चौक पर भी पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा साथ ही आसपास के गांवों में भी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना के बाद महिलाओं द्वारा हल्दी मेहंदी एवं कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर घरों के बाहर नीम की पत्ती लगाकर खुशहाली की कामना माता रानी से की यह क्रम देर-रात से पूरे दिन चलता रहा।

Top