logo

कालेश्वर दरबार की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई कथा की पुर्णाहुती व प्रसाद वितरण।

कुकड़ेश्वर- श्री कालेश्वर दरबार के नवनिर्मित मन्दिर में  भव्य मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रीमद् भगवत कथा का हुआ विश्राम 22 फ़रवरी को समीपस्थ गांव कड़ी बुजुर्ग (बड़ी खड़ी) में सात दिवसीय धर्म अनुष्ठान के साथ यज्ञोचार्य पं व्यंकटेश शास्त्री घाटा बिल्लौद के द्वारा मंत्रोचार से हुआ। इसी क्रम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पण्डित नरेंद्र शर्मा आमदखेड़ी के मुखारविंद से हो रही थी जिसकी पुर्णाहुती भगवान श्री कृष्ण,सुदामा मिलन दृष्टांत से किया गया। तत्पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर जन सहयोग गांव वासियो व आयोजन समिति के साथ ही आसपास क्षेत्रों के  भक्तजनो ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकरि धर्मलाभ लिया। अंत में आयोजन समिति ने सभी का आभार माना।

Top