कुकड़ेश्वर- समीपस्त गाँव कड़ी बुजुर्ग (बड़ी खड़ी) में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन क्षेत्र के कथा वाचक पण्डित नरेंद्र शर्मा आमदखेड़ी के मुखारविंद से नित्य दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक हो रही। कथा के दौरान 20 फ़रवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं 21 फ़रवरी को श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह होगा। इसी धार्मिक आयोजन के साथ भगवान श्री कालेश्वर दरबार मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 फ़रवरी को अभिजीत मुहूर्त में घाटा बिल्लोद के पण्डित व्यंकटेश शास्त्री के द्वारा किया जावेगा प्रतिदिवस प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक व दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक नित्य यज्ञ वैदिक मंत्रोचार से किया जा रहा है। श्री कालेश्वर दरबार की मूर्ति प्रतिष्ठित व श्रीमद् भागवत कथा का समापन कड़ी बुजुर्ग (बड़ी खड़ी) में 22 फ़रवरी को पुर्णाहुती अभिजीत मुहूर्त में हो कर महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति व कड़ी बुजुर्ग के समस्त गांव वासियो ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध की इस धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम का लाभ लेवे।