logo

महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा आस्था व श्रृध्दा का जन सैलाब

कुकडेश्वर- महाशिवरात्रि के पावन प्रंसग पर नगर एवं आसपास के हर शिवालयों पर उमड़ा आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः 4:00 बजे से महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ भोलेश्वर के अभिषेक हेतु लगी रही। प्रातः से कतारों में शिवभक्तो की टोली बड़ी संख्या में महिला, पुरुष अभिषेक के लिए लाइन में खड़ी रही वहीं दर्शनों के लिए भी भीड़ देखी गई उक्त क्रम अभिषेक का प्रातः से लेकर  शाम 4:00 बजे तक चलेगा और दर्शनार्थियों की भीड़ प्रातः से लगी है जो देर रात तक लगी रहेगी। इसी क्रम में नगर के अन्य शिव मंदिर तमोली चौक स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, अमरेश्वर महादेव मंदिर,आण आश्रम के साथ ही समीपस्थ जूनापानी श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, हतुनिया महादेव मंदिर के साथ ही आस-पास के गांवों में शिव मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना अभिषेक अनुष्ठान के साथ प्रसाद वितरण का दोर लगा रहा वही कुकड़ेश्वर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षण विद्युत साज-सज्जा रही तो प्रतिवर्षानुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाला दस दिवसीय  मेले का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जाता है जिसका शुभारंभ नगर परिषद द्वारा किया गया उक्त आयोजन में मेला समिति द्वारा मनासा विधायक व जनप्रतिनिधियों के हाथों मेले का शुभारंभ करवाया गया मेला शुभारंभ अवसर पर कुर्सियां खाली देखी गई महादेव का सुप्रसिद्ध धार्मिक व्यापारिक मेले का शुभारंभ के साथ मेले का भव्य आयोजन महादेव मंदिर तालाब प्रांगण में विधिवत प्रारंभ हो गया जो 10 दिवसीय मेले और महादेव के दर्शनों हेतु आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पुलिस व्यवस्था भी माकुम रही नगर के सभी शिवालयों पर महाशिवरात्रि  पर विशेष धार्मिक आयोजनों अभिषेक महाआरती व प्रसाद वितरण प्रातः से प्रारंभ हुई जो देर रात तक चलेगी वही महादेव मंदिर पर पूरी रात अभिषेक का दौर चलेगा।

Top