रामपुरा- महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बाबा की शाही बारात के एक दिन पहले महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में बहनों ने गले में भगवा दुपट्टा सर पर केसरिया साफा बांध वाहन रैली की शुरुआत नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती सीमा-जितेंद्र जागीरदार ने द्वारा फीता काटकर चेना माता कुशला माता मंदिर से प्रारंभ किया। वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बाबा काशी विश्वनाथ काल भैरव मठ मंदिर पहुंची। डीजे की धुन पर युवा वर्ग नाचते हुए हर-हर महादेव के नारों लगाते हुए चल रहे थे। बाबा काशी विश्वनाथ की महाआरती कर वाहन रैली का समापन किया गया।