logo

महाशिवरात्रि पर हर शिवालय गुंजायमान होंगे ऊं नमः शिवाय से

कुकडेश्वर- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर शिवालय गुंजायमान उठेंगे ऊं नमः शिवाय की गुंज से आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ेगा मंदिरों पर नगर के राजाधिराज अति प्राचीन विश्व के चुनिंदा शिवलिंग में से एक श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातःसे रुद्राभिषेक करने वालों का ताता लगा रहेगा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी व प्रातः से अभिषेक पुजन के साथ ध्वजा चढ़ाई जायेगी। एवं विशेष प्रशासनिक पुलिस व्यवस्था के साथ ही आकर्षक  श्रद्धालुओं के द्वारा अभिषेक किया जावेगा। जो दोपहर तक अभिषेक आरती कार्य चलेगा इसी प्रकार 4:00 से फुलो का श्रृंगार किया जाएगा सायं महा आरती व प्रातः से प्रसाद वितरण का दौर चलेगा जो देर तक रहेगा। इसी क्रम में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का परंपरागत लगने वाले दस दिवसीय मेले का शुभारंभ भी महादेव मंदिर प्रांगण पर होगा। वही नगर के अन्य शिव मंदिर तमोली चौक स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ले में अमरेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर,आण आश्रम एवं समीपस्थ जूनापानी ओंकारेश्वर महादेव मंदिर,वाराह बाब जी, झरनेश्वर महादेव मंदिर, हतुनिया महादेव मंदिर आदि जगह पर शिव आराधना का क्रम प्रातः से पूरी रात चलेगा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर महादेव के शिवलिंग अभिभाव्य हुआ था वही शिव पार्वती विवाह का पर्व भी होने से महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है। शिव भक्तों द्वारा शिव आराधना तन मन धन के साथ की जाएगी वही नगर एवं आसपास के गांव में शिव मंदिरों पर पूजा आराधना व्रत के साथ की जाएगी कई जगह पर भजन कीर्तन भंडारे का आयोजन भी होगा।

Top