खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
भानपुरा
लोकेश कुमार जांगडे
July 29, 2025, 4:29 pm
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूप करने के उद्देश्य से हर-घर पौधा-घर-घर पौधा लगाने का दिया संदेश

भानपुरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर में विकासखंड भानपुरा की नगर विकास प्रस्फुटन समिति भानपुरा द्वारा ग्राम कैलाशपुर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण मंदिर पर मुख्य अतिथियों द्वारा श्री कृष्ण कलश पूजन के साथ हुआ। तद्पश्चात मुख्य अतिथियो का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ।
श्रीकृष्ण मंदिर परिसर से कलश यात्रा उमरिया माता जी मंदिर परिसर शिव मंदिर पहुँची। जहाँ नवांकुर सखियों द्वारा कलश जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा नवांकुर सखियों को बीज और थैलिया व पौधे का वितरण किया गया। नवांकुर सखियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूप करने के उद्देश्य से हर-घर पौधा-घर-घर पौधा लगाने का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सरपंच रमेशचंद गायरी,वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक शोभाराम कासनिया,सहा.सचिव परमानंद सागित्रा,बद्रीलाल सागित्रा, डॉ.हरिश्याम मीणा, ग्राम उत्थान जन कल्याण सेवा समिति कार्यक्रम समन्वयक रामप्रसाद मीणा, सी.एम.सी.एल.डी.पी. परामर्शदाता अनिल कुमार बागड़ी,शिवाजी बंबोरिया,लोकेश कुमार जांगड़े,जगदीश कुमार मिश्रा व ललित कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।






