प्रमुख खबरे
खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम  खबर-सन्तो के साथ हुई घटना के विरोध में नगर के सर्व समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट

  भानपुरा

  लोकेश कुमार जांगडे

  April 27, 2025, 4:39 pm

भानपुरा। डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा श्री. एम राईज स्कूल के सभाग्रह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेरूलाल कोयल( सेवानिवृत्ति पोस्टमास्टर) व वरिष्ठ अध्यापक भीमसेन वधवा,नरेन्द मेहर ब्लॉक समन्वयक स्वास्थ्य विभाग उपस्थित थे। परामर्शदाता शिवाजी बम्बोरिया ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम के रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता भेरूलाल कोयल ने बताया कि बाबा साहब का इस राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसे भुलाया नहीं जा सकता व साथ ही बताया कि बाबा साहब ने अपने बचपन के दिनों में छुआ छूत की परेशानी का सामना करते हुए संघर्ष को स्वीकार किया।

डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व में 2 साल 11 माह 18 दिन में संविधान को लिखा गया जो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया वह भारत के पहले विधि मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर बने उन्होंने हर नागरिक को समानता का अधिकार दिलाया। बाबा साहब से हम सेवा, संस्कार और शिक्षा हम उन से सीख सकते हैं वह इसकी प्रतिमूर्ति थे उन्होंने अपने जीवन काल में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा को भी महत्व देते हुए अपने संस्कारों को समाज तक पहुंचाने का काम किया उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमारे जीवन में अनुसरण करना चाहिए।

वरिष्ठ अध्यापक भीम सिंह वधवा ने बताया कि बाबा साहब द्वारा दलित और पिछड़े वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय हीत ध्यान रखकर कार्य किए व संविधान निर्माण में आपका अमूल्य योगदान रहा। इस अवसर पर परामर्शदाता अनिल कुमार बागड़ी,लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति राजेश बैरागी द्वारा माना गया।