प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 2, 2025, 11:48 am

रामपुरा। शहर के जाने-माने वकील श्री बशीर गोरी का आज सुबह इंदौर में इंतकाल हो गया। जिनको बाद नमाज असर सादी तालाब कब्रिस्तान  इंदौर में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। तथा जनाजे की नमाज नाहर शाह वली दरगाह खजराना में अदा की जाएगी एडवोकेट गोरी ने अपने वकालत प्रोफेशन की शुरुआत रामपुरा से की थी। श्री गौरी नगर के जाने-माने शिक्षक स्वर्गीय श्री मुनीर अहमद साहब के ज्येष्ट पुत्र थे श्री गौरी ने अपने जीवन काल में नगर में समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी कार्य किया है। नगर की सामाजिक संस्था हुसैनी लंगर कमेटी के सेक्रेटरी तथा खजांची पद पर रहते हुए कई कार्य किये तथा वे सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते थे लंबे अरसे से श्री गोरी बीमारी से पीड़ित थे वे लगभग 4-5 वर्षों पूर्व उनके गृह नगर रामपुरा से से इंदौर उनके बेटो के यहां चले गए थे।आज प्रातः इंदौर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली श्री गौरी के निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों स्वयं सेवी संस्थाओं ने उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उक्त जानकारी पत्रकार शेख इसाक व मनीष चांदना द्वारा दी गई।