प्रमुख खबरे
खबर-श्रावण मास का प्रथम सोमवार महादेव आरोग्यधाम पर भोले के भक्तों का उमडा़ सैलाब खबर-नही रही श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया),परिवार में शोक की लहर,निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा खबर-शिक्षा शिष्य गुरु के सानिध्य में ही प्राप्त करता और गुरु शिष्यों का मार्गदर्शक होता है-प्राचार्य डॉ.एन.के. डबकरा खबर-हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया रामपुरा में मोहर्रम पर्व,बीस ताजियों का कारवां जुलूस के रूप में निकला प्रमुख मार्गो से  खबर- हर्षौल्लास के साथ नगर में मनाया जा रहा है मोहर्रम का त्यौहार

खबर-नही रही श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया),परिवार में शोक की लहर,निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  July 16, 2025, 11:21 am

रामपुरा। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि शिवकुमार मरच्या, अरविंद मरच्या की पूज्य माताजी,भुपेश,दीपक,रविन्द्र,सौरभ कि दादीजी श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया) का स्वर्गवास आज दिनांक 16 जुलाई 2025 हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज सायं 4 बजे निज निवास फरक्या गली रामपुरा से निकलेगी।