प्रमुख खबरे
खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन खबर- ग्राम अंत्रालिया में निकाली नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा

खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान

  नीमच

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  July 26, 2025, 5:52 pm

स्वच्छता का दीप जलाएंगे, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाएंगे

नीमचशहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने को संकल्पित संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच विगत 11 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटी हुई है। अभियान के तहत पर्यावरण मित्रों ने शनिवार दिनांक 26 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे तक रोडवेज बस स्टैंड नीमच सिटी मार्ग स्थित मुक्ती धाम के समीप आरोग्य संकल्प पर्यावरण वाटिका परिसर में 2 घंटे श्रमदान कर परिसर से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी, फटे पुराने कपड़े गंदा कचरा आदि 1 ट्राली से अधिक एकत्रित कर अलग अलग ढेर लगाए एवं परिसर से गाजर घास, कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर संस्था संरक्षक इंजिंनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा नि स्वार्थ भावना से शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु नियमित एवं साप्ताहिक अभियान चलाकर आमजन एवं शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

पर्यावरण मित्रों के स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों से नीमच शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में जागरूकता आई है इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाना हम सभी का दायित्व है। घरों एवं दुकानो से निकलने वाला गीला सुखा गंदा कचरा अलग अलग डस्टबिन में एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही गंदा कचरा डालें यदि कोई गंदा कचरा नाली या सड़क किनारे गंदा कचरा फैके तो उसे रोकें टोकें यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य है। 2 घंटे चले श्रमदान अभियान में संस्था संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल,अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव दुलीचंद कनेरिया, सुकुमार आगार, केशव सिंह चौहान आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सुकुमार आगार ने दी है।