खबर- ग्राम अंत्रालिया में निकाली नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा
भानपुरा
लोकेश कुमार जांगडे
July 26, 2025, 5:25 pm

भानपुरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् मंदसौर के जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड भानपुरा की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला द्वारा ग्राम अंत्रालिया में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माणी माता मंदिर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं उद्धबोधन हुआ। यहां से कलश यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण तक पहुंची जहां पर नवांकुर संस्था द्वारा नवांकुर सखियों को बीज और थैलीयां वितरित की गई।
साथ ही नवांकुर सखियों के साथ नीम, और जामुन का पौधा लगाया गया। नवांकुर सखियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर घर पौधा घर घर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच गुमान सिंह चौहान,सचिव रमेश कस्तुरिया,सहायक सचिव पवन मांदलिया,सामाजिक कार्यकर्ता रामदयाल पाटीदार, बुथ अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, प्रस्फुटन समन्वयक गोविंद पाटीदार, प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र सेन, नवांकुर सखियां, नवांकुर समन्वयक नितेश चौहान एवं परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े उपस्थित रहे।






