प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  July 26, 2025, 5:38 pm

रामपुरा। नगर में पुलिस द्वारा पुरे मध्य प्रदेश मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे कॉलेज ग्राउंड पर क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत मे थाना प्रभारी द्वारा नशे को लेकर सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन मे नशे से दूर रहकर अपने जीवन को एक अच्छा जीवन जीने की सलाह दी। थाना प्रभारी द्वारा कहा गयी की अगर नशा करना भी है तो जीवन मे अध्यात्म का करो ओर अपने शरीर को स्वस्थ बनाओ।

उसके बाद टूनामेंट का आयोजन शुरू हुआ। जिसमे दो टीमों ने हिस्सा लिया रविंद्र 11 ओर मन्नू 11 जिसमे पहले बेटिंग करते हुए मन्नू 11 ने 136 रन बनाये ओर रविंद्र 11 को 69 रन पर आल आउट कर मैच अपने नाम किया पुरस्कार स्वरुप थाना प्रभारी द्वारा विजय टीम को 2100 र का नगद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की गयी तथा हारने वाली टीम को 1100र का नगद एवं ट्राफी प्रदान की की गयी।