प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  

  शब्बीर बोहरा

  February 11, 2025, 7:33 am

मनासा। सोमवार 10 फरवरी को जांगिड़ ब्राह्मण विश्वकर्मा समाज मनासा द्वारा अपने आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष में गायत्री शक्तिपीठ मनासा पर समाजजनों द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जन कल्याण एवं सभी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए मां गायत्री भगवान महाकाल एवं भगवान विश्वकर्मा को यज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई।

मां गायत्री एवं गुरु सत्ता तथा भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना करते हैं कि सभी को सद्बुद्धि प्रदान करें। स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। सभी सुखी हो सभी का मंगल हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथअखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मनासा की ओर से सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सूरज अड़वादिय उपाध्यक्ष दशरथ जांगिड़ महेश सुथार सचिव भुवनेश शर्मा कोषाध्यक्ष प्रितेश हँसवाल सहसचिव आशीष हँसवाल सहित उपस्थित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने भगवान विश्वकर्मा की आरती की व सभी समाजजनो का समुहिक भोजन प्रसादी हुई।