प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 7, 2025, 6:35 am

रामपुरा। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस.सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रींमती शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन में दिनांक छः अगस्त को अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में थाना रामपुरा द्वारा को ग्राम आमलिया थाना रामपुरा मे दबीश देकर कुल 200 लीटर लहान नष्ट की तथा  आरोपी मानसिंह पिता भेरुसिंह भील निवासी भमेसर के विरुद्ध 34 आबकारी अधिनियम की प्रभावी कार्रवाई की। उक्त दबीश मे थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस परिवार थाना रामपुरा का सराहनीय योगदान रहा।