प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  August 7, 2025, 6:35 am

रामपुरा। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस.सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा श्रींमती शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन में दिनांक छः अगस्त को अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में थाना रामपुरा द्वारा को ग्राम आमलिया थाना रामपुरा मे दबीश देकर कुल 200 लीटर लहान नष्ट की तथा  आरोपी मानसिंह पिता भेरुसिंह भील निवासी भमेसर के विरुद्ध 34 आबकारी अधिनियम की प्रभावी कार्रवाई की। उक्त दबीश मे थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस परिवार थाना रामपुरा का सराहनीय योगदान रहा।