प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में होगी भव्य भजन संध्या

  रामपुरा

  मनीष चांदना

  March 31, 2025, 9:49 am

रामपुरा। चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में भव्य भजन संध्या का आयोजन माँ तुलजा भवानी भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है। भजन संध्या एक अप्रेल को शाम 6.30 बजे पुरानी तहसील के सामने स्थित माँ तुलजा भवानी मंदिर के परिसर में आयोजित होगा। चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में होने वाली भजन संध्या सु-प्रसिद्ध भजन गायक श्री द्वारकाजी मंत्री के मुखारविंद द्वारा किया जाएगा।