प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह             

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  May 1, 2025, 4:34 pm

रामपुरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण समाज के आराध्य देव राज राजेश्वर श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर नगर में चल समारोह निकाला गया। जो  सायं पांच बजे स्थानीय जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ बड़ा बाजार स्थित स्वर्णकार धर्मशाला पहुंचा।

जहां भगवान श्री परशुराम जी के चित्र की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुए एवं समाज का स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। चल समारोह में महिलाएं केसरिया चुनरी एवं पुरुष श्वेत वस्त्र धारण किए हुएभगवान परशुरामजी के जयकारे लगाते हुए चल समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।

 

चल समारोह का नगर में जगह-जगह शीतल पेय पदार्थों एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ इस सफल कार्यक्रम के लिए समाज के अध्यक्ष अशोक जोशी ने सामाजिक बंधुओं का एवं सभी विभागों का आभार प्रकट किया है।