प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास अंतर्गत विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जन को दिया गया जल संरक्षण का संदेश

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 6, 2025, 12:15 pm

मनासा। वाटरशेड योजना अंतर्गत आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुअली वाटरशेड यात्रा का शुभारम्भ किया। इसी तारतम्य में जिले के मनासा के प्रोजेक्ट क्रमांक 1 अंतर्गत गांव गणेशपुरा ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत भगोरी में अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी जनपद सीईओ की अध्यक्षता में विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही सभी पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री केसी यादव, वाटरशेड परियोजना समन्वयक अंजली शर्मा एवं मौसम मेरावंडीया, उपयंती अशोक मालवीय एवं भगोरी पंचायत की सरपंच मंजूबाई दशरथ एवं चिकली ब्लॉक की सरपंच शांति बाई करण सिंह रावत उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता के माध्यम से जल की प्रतिपूर्ति एवं जल संरक्षण हेतु आवश्यक जल संरचनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई एवं विद्यार्थियों को वाटरशेड योजना की महत्ता को बताते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही वाटरशेड योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा योजना से किए जा रहे कार्यों की सराहना कर उत्साह वर्धन भी किया एवं ग्रामीण जन से चर्चा करके ली जाने वाली नवीन संरचनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की साथ ही चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।