प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास अंतर्गत विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जन को दिया गया जल संरक्षण का संदेश

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 6, 2025, 12:15 pm

मनासा। वाटरशेड योजना अंतर्गत आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुअली वाटरशेड यात्रा का शुभारम्भ किया। इसी तारतम्य में जिले के मनासा के प्रोजेक्ट क्रमांक 1 अंतर्गत गांव गणेशपुरा ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत भगोरी में अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी जनपद सीईओ की अध्यक्षता में विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही सभी पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री केसी यादव, वाटरशेड परियोजना समन्वयक अंजली शर्मा एवं मौसम मेरावंडीया, उपयंती अशोक मालवीय एवं भगोरी पंचायत की सरपंच मंजूबाई दशरथ एवं चिकली ब्लॉक की सरपंच शांति बाई करण सिंह रावत उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता के माध्यम से जल की प्रतिपूर्ति एवं जल संरक्षण हेतु आवश्यक जल संरचनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई एवं विद्यार्थियों को वाटरशेड योजना की महत्ता को बताते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही वाटरशेड योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा योजना से किए जा रहे कार्यों की सराहना कर उत्साह वर्धन भी किया एवं ग्रामीण जन से चर्चा करके ली जाने वाली नवीन संरचनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की साथ ही चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।