प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-गांधीसागर जलाशय में आगामी मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत हुआ मार्क ड्रिल का आयोजन       

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  June 13, 2025, 5:22 pm

रामपुरा। नगर के रिंगवाल के समीप गांधीसागर के जलाशय में आगामी मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति बाढ़ आपदा राहत कार्य योजना के तहत आज प्रातः11 बजे मार्क ड्रिल का आयोजन  किया गया। आपदा व विषम परिस्थितियों में निपटने हेतु क्या उपाय किए जा सकते साथ ही लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है इस हेतु प्रेरक प्रशिक्षण दिया गया।  इस अवसर पर जिला एडीएम लक्ष्मी डामोर ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि इस मार्के ड्रिल के आयोजन से आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तो पूरी तैयारी कर ही रहा है। लेकिन इस आयोजन से नगर एवं आसपास की जनता को भी प्रशिक्षण देकर जनता को सुरक्षित रखना इस आयोजन का लक्ष्य है। मनासा एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत क्षेत्र के चिन्हित गांवो से लेकर मुख्य जगहो की मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर आपदा से निपटने के लिए एक दूसरे तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि ना हो आयोजन में जिला एडीएम डामोर प्रशिक्षणकर्ता कमांडेड, मनासा एसडीएम पवन बारिया, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, नीमच पुलिस विभाग से पुष्पा चौहान, तहसीलदार रामपुरा राजेश सोनी, थाना प्रभारी आरसी दागी, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, मत्स्य  विभाग के प्रबंधक,सीएमओ नंदलाल प्रजापति थाना प्रभारी रामपुरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर मछुआरा भाइयों द्वारा नदी में लोगों को कैसे बचाया जा सकता है। इस हेतु आम नागरिकों को बताया गया मार्क ड्रिल के इस आयोजन में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी गण, ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच एवं सचिव गण नगर पंचायत के कर्मचारी गण, मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कुंदनमल धूलिया ने किया एवं आभार सी.एम.ओ.प्रजापति ने माना।