प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-निरोग्यम नीमच अभियान का शुभारंभ विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने दिखाई हरी झंडी

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 4, 2025, 3:00 pm

मनासा। मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश को टीबी कुपोषण कुष्ठ रोग एवं अन्य बीमारियों से मुक्त करने के उद्देश्य से "निरोग्यम नीमच अभियान" की शुरुआत की गई। मनासा विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने इस अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया और जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने कहा, "स्वस्थ समाज ही समृद्ध समाज की नींव है। यह अभियान हमारे क्षेत्र को बीमारियों से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर हम समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करेंगे। यह अभियान 3 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक चलेगा और निम्नलिखित कार्यक्रमों के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया जाएगा-1.100 दिवसीय टीबी अभियान टीबी रोगियों की पहचान और निःशुल्क उपचार। 2. सुपोषित नीमच  कुपोषण से मुक्ति हेतु विशेष योजनाएं। 3.आरबीएसके कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार।4.मिशन इंद्रधनुष शिशु एवं मातृ टीकाकरण। 5.आरसीएच अभियान प्रजनन और बाल स्वास्थ्य सेवाएं।6. आयुष्मान भारत योजना पात्र लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉ बी. भायल, पवन बारिया एसडीएम सहित स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे समाज में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़े और बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।