प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-बंगाली समाज द्वारा विधिवत पूजन हवन के साथ  बसंत पंचमी मनाई

  गांधीसागर

  पूरण माटा

  February 3, 2025, 7:06 pm

गाँधीसागर। ग्राम के बंगाली प्राथमिक विद्यालय गाँधीसागर 8 पर बंगाली समाज द्वारा विधिवत पूजन हवन के साथ  बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन महिला पुरुष बच्चै सम्मलित होकर सरस्वती पूजा में शामिल हुए। बंगाली समाज मान्यता अनुसार छोटे नन्हे बच्चे को आज ही के दिन कलम काँपी पुस्तक तथा स्लेट का पूजन कर उन्हे माँ सरस्वती के समक्ष पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाता है। समाज द्वारा फल फ्रुट व अन्य पारंपरिक पोहा परमल पताशा का प्रसाद चढाने का नियम है अंत में प्रसाद वितरण किया जाता है।